ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारफर्जी जमीन दिखाकर 43 लाख की धोखाधड़ी

फर्जी जमीन दिखाकर 43 लाख की धोखाधड़ी

धर सेमवाल पुत्र पूर्णानंद सेमवाल निवासी विष्णुलोक कालोनी रायपुर ने शिकायत कर बताया कि वर्ष 2016 में सुनील बेंजवाल पुत्र स्व. चंडी प्रसाद बेंजवाल...

फर्जी जमीन दिखाकर 43 लाख की धोखाधड़ी
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनSat, 19 Feb 2022 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्जी जमीन दिखाकर 43 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में रायपुर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

एसओ अमरजीत रावत के मुताबिक चक्रधर सेमवाल पुत्र पूर्णानंद सेमवाल निवासी विष्णुलोक कालोनी रायपुर ने शिकायत कर बताया कि वर्ष 2016 में सुनील बेंजवाल पुत्र स्व. चंडी प्रसाद बेंजवाल निवासी एकता एन्क्लेव नत्थनपुर देहरादून के साथ जमीन का अनुबंध हुआ था। आरोप है सुनील बेंजवाल और योगेश नौटियाल पुत्र डीपी नौटियाल निवासी गढ़वाली कालोनी नेहरूग्राम रायपुर ने 43 लाख रुपये भूमि की कीमत बताई थी। इस बीच सुनील और योगेश ने शिव सिंह रौतेला पुत्र स्व. गोविंद सिंह रौतेला निवासी 30-ए मोहिनी रोड नया गांव उत्तराखंड से उसकी मुलाकात कराई। आरोप है कि तीनों ने कई कई बार रजिस्ट्री करने का आश्वासन दिया गया। 12 जून वर्ष 2018 को तीनों ने रजिस्ट्री कर दी। आरोप है कि कई बार दाखिल खारिज करने के लिए कहा गया, लेकिन आरोपी टालमटोल करने लगे। शक होने पर जांच कराई गई तो मालूम हुआ कि भूमि किसी ओर की है और फर्जी रजिस्ट्री करवाई गई। आरोप लगाया कि तीनों आरोपियों ने 43 लाख रुपये की ठगी की है। एसओ अमरजीत रावत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें