ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारबगैर मोबाइल के डेढ़ लाख बच्चे कैसे शिक्षा ग्रहण करेंगे

बगैर मोबाइल के डेढ़ लाख बच्चे कैसे शिक्षा ग्रहण करेंगे

बगैर मोबाइल के डेढ़ लाख बच्चे कैसे शिक्षा ग्रहण करेंगेहण करेंगे बहादराबाद। हमारे संवाददाता जनपद के सरकारी और अर्द्ध सरकारी स्कूलों में लगभग दस हजार छात्र छात्राएं ही ऑनलाइन एंड्रॉयड मोबाइल पर पढ़ाई कर...

बगैर मोबाइल के डेढ़ लाख बच्चे कैसे शिक्षा ग्रहण करेंगे
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारThu, 30 Apr 2020 05:06 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद के सरकारी और अर्द्ध सरकारी स्कूलों में लगभग दस हजार छात्र छात्राएं ही मोबाइल पर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। जबकि डेढ़ लाख छात्र एंड्रायड मोबाइल फोन नहीं होने से पढ़ाई से वंचित हैं।शिक्षा विभाग एनएसएस, एनसीसी के स्वयंसेवकों और शिक्षकों द्वारा एक लाख छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाने का दावा कर रहे हैं। जबकि शिक्षा विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में 60 फीसदी छात्रों के अभिभावकों के पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन ही नहीं है। जानकारी के अनुसार जनपद के सभी छह विकासखंडों में कक्षा एक से 12वीं तक सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में 3,927 शिक्षक और 1,65,452 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इनमें से 946 शिक्षकों की ड्यूटी कोरोना से बचाव में लगी हुई है। 2981 शिक्षक शिक्षिका अपने आसपास के बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा पढ़ा रहे हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी के मुताबिक हाल ही में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और एएनओ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता हुई है। छह हजार एनएसएस व चार हजार एनसीसी के स्वयंसेवकों ने छात्रों का पठन पाठन शुरू कर दिया है। उन्होंने शिक्षक शिक्षिकाओं से आह्वान किया कि इस मुसीबत की घड़ी में छोटी बड़ी क्लास के छात्र न समझें। छात्रों को शिक्षित बनाने के लिए अपने आसपास एक से 12वीं तक के छात्रों को मन लगाकर पढ़ाएं। पढ़ाते वक्त सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखें।यह बात सही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 60 फीसदी बच्चों के अभिभावकों के पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन नहीं है। उनके पठन पाठन के लिए विभाग भी चिंतित हैं। एनसीसी ओर एनएसएस के दस हजार स्वयंसेवक बच्चों का पठन पाठन करा रहे हैं। जिसकी प्रतिदिन रिपोर्ट सीईओ कार्यालय में मंगाई जा रही है। -डॉ.आनंद भारद्वाज, सीईओ हरिद्वार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें