ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारपथरी क्षेत्र में हो रही शराब की होम डिलेवरी

पथरी क्षेत्र में हो रही शराब की होम डिलेवरी

पथरी क्षेत्र में हो रही शराब की होम डिलेवरीपथरी क्षेत्र में हो रही शराब की होम डिलेवरी सोशल मीडिया में उठा अवैध शराब के कारोबार का मामला पथरी।...

पथरी क्षेत्र में हो रही शराब की होम डिलेवरी
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारThu, 20 Feb 2020 04:19 PM
ऐप पर पढ़ें

पथरी क्षेत्र के लोगों ने सोशल मीडिया पर अवैध शराब की होम डिलीवरी पर रोक लगाने की मांग की है। कमेंट्स में ग्रामीण पुलिस पर कार्रवाई को लेकर सवाल उठाने लगे हैं।पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा, फेरुपुर, पदार्था, घिस्सुपुरा, चांदपुर, कटारपुर, बिशनपुर, कुण्डी में धंधेबाजों ने अवैध शराब की घर घर आपूर्ति का जाल बिछाया है। शराब धंधेबाजों ने गांव गांव में अपने एजेंट बनाए हैं। प्रति दिन एजेंटों के घर पर शराब की सप्लाई छोड़ दी जाती है। गांव में दुकानों व घरों में शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है। चौकी से महज सौ मीटर की दूर फेरुपुर तिराहे पर ठेली, जनरल स्टोरों पर शराब बेची जा रही है। ग्रामीणों ने कई बार मामले की शिकायत पुलिस से की। लेकिन कार्रवाई नहीं होती दिखाई दी। ग्रामीण जगपाल सिंह सैनी, श्याम सिंह, कुलवीर, दीपक, अरुण, राकेश आदि का कहना है कि शाम ढलते ही फेरुपुर तिराहा, धनपुरा क्षेत्र में शराबियों के चलते महिलाओं का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने बताया क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर लगातार छापेमारी की जा रही है। अगर कोई जनरल स्टोर पर शराब बेच रहा है तो उसकी कोई जानकारी नहीं हैं। शिकायत आती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें