ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारबच्चों ने अबीर गुलाल लगाकर लुत्फ उठाया

बच्चों ने अबीर गुलाल लगाकर लुत्फ उठाया

दि ज्ञान गंगा एकेडमी जगजीतपुर में होली मिलन धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने एक दूसरे के माथे पर चंदन का तिलक लगाया और अबीर गुलाल लगाकर जमकर लुत्फ...

दि ज्ञान गंगा एकेडमी जगजीतपुर में होली मिलन धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने एक दूसरे के माथे पर चंदन का तिलक लगाया और अबीर गुलाल लगाकर जमकर लुत्फ...
1/ 3दि ज्ञान गंगा एकेडमी जगजीतपुर में होली मिलन धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने एक दूसरे के माथे पर चंदन का तिलक लगाया और अबीर गुलाल लगाकर जमकर लुत्फ...
दि ज्ञान गंगा एकेडमी जगजीतपुर में होली मिलन धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने एक दूसरे के माथे पर चंदन का तिलक लगाया और अबीर गुलाल लगाकर जमकर लुत्फ...
2/ 3दि ज्ञान गंगा एकेडमी जगजीतपुर में होली मिलन धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने एक दूसरे के माथे पर चंदन का तिलक लगाया और अबीर गुलाल लगाकर जमकर लुत्फ...
दि ज्ञान गंगा एकेडमी जगजीतपुर में होली मिलन धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने एक दूसरे के माथे पर चंदन का तिलक लगाया और अबीर गुलाल लगाकर जमकर लुत्फ...
3/ 3दि ज्ञान गंगा एकेडमी जगजीतपुर में होली मिलन धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने एक दूसरे के माथे पर चंदन का तिलक लगाया और अबीर गुलाल लगाकर जमकर लुत्फ...
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारTue, 19 Mar 2019 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

दि ज्ञान गंगा एकेडमी जगजीतपुर में होली मिलन धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने एक दूसरे के माथे पर चंदन का तिलक लगाया और अबीर गुलाल लगाकर जमकर लुत्फ उठाया। नन्हें हाथों से एक दूसरे को रंग लगाने में बच्चों का जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था। बच्चों ने शिक्षिकाओं को भी रंग लगाया और होली की शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद लिया।कोर्डिनेटर सीमा भट्ट, प्रधानाचार्या मीरा पंचोली ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है, जो भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने बच्चों को पानी के बजाय अबीर गुलाल से पर्व मनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मेघा अरोड़ा मोनिका रावत, मोनिका, दीपा, नीलम, पिंकी, पूजा समेत कृतिमा, डिंपी, अद्वितीय, निमेश, निमिशा, याशू, रजनी, आयुष पाल, प्रमिल, सौरभ, आराध्या, दीक्षा, मोहित, तनिष्क, मीनाक्षी, दिव्यांशी, चक्शू, आरव, अथर्व, मोनू, अरोही, आराध्या राणा, आराध्या राठौर, कार्तिक, रूद्र, अद्वितीय, अनुषा, अनमोल, शिवांश, विवान, विहान, आरुषि, अर्नव चौधरी, विराट, आरव धीमान, अवनी, हर्षिका, हर्षिता, कशिश, अरनव, वैभव, वैशाली, जागृति, नैतिक, अक्षत, दिव्यांशु, खुशी आदि बच्चे शामिल रहे। जीजीआईसी में खेली खोलीहरिद्वार। राजकीय कन्या इंटर कालेज ज्वालापुर में भी होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। शिक्षिकाओं के साथ ही परीक्षार्थियों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली खेली। मंगलवार को इंटर बोर्ड की अंग्रेजी की परीक्षा थी। परीक्षा समाप्त होते ही परीक्षार्थियों ने शिक्षकों के साथ होली खेली। इस दौरान होली के गानों पर सभी ने डांस किया। इश दौरान प्रधानाचार्य पूनम राणा, योगिता नेगी, मीना आहुजा, अनिता चौधरी, पूनम आहुजा, सपना संदोरिया, हेमलता आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें