ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारमंदिर में तोड़फोड़ करने पर हिंदूवादी संगठनों ने लगाया जाम

मंदिर में तोड़फोड़ करने पर हिंदूवादी संगठनों ने लगाया जाम

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिव मंदिर में शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ करते हुए मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ की। मंदिर से शिवलिंग भी गायब...

मंदिर में तोड़फोड़ करने पर हिंदूवादी संगठनों ने लगाया जाम
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारTue, 04 Dec 2018 11:37 PM
ऐप पर पढ़ें

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिव मंदिर में शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ करते हुए मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ की। मंदिर से शिवलिंग भी गायब है। इसके विरोध में हिंदू संगठनों के लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ करीब तीन घंटे तक धरना दिया और फाउंड्री गेट से धीरवाली ज्वालापुर जाने वाले मार्ग पर जाम लगा दिया।सोमवार रात को रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के फाउंड्री गेट से धीरवाली जाने वाले मार्ग पर बने एक शिव मंदिर के अंदर तोड़फोड़ की गई। तोड़फोड़ का पता तब चला जब मंगलवार को स्थानीय लोग मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। उन्होंने देखा कि मंदिर के अंदर शिवलिंग गायब है और अन्य मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ की गई है। जानकारी लगते ही आसपास के लोग मंदिर में जमा हो गए। कुछ ही देर में हिंदूवादी संगठन के नेता भी मौके पर पहुंच गए। भेल फाउंड्री गेट से धीरवाली जाने वाले मार्ग पर काफी संख्या में हिंदूवादी नेता पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी करते-करते कार्यकर्ताओं ने सड़क को जाम कर दिया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता बीच सड़क पर ही बैठ गए। करीब तीन घंटे तक कार्यकर्ता सड़क पर बैठे रहे। सूचना मिलते ही रानीपुर कोतवाली के एसएसआई राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। कार्यकर्ताओं की पुलिस से भी नोकझोंक हुई। हिंदूवादी नेताओं का आरोप था कि पुलिस की गश्त न होने के कारण शरारती तत्व इस तरह मंदिरों में छेड़छाड़ कर रहे हैं। उन्होंने जल्द से जल्द शरारती तत्वों को पकड़ने की मांग की है। कहा कि पुलिस ने जल्द आरोपियों को नहीं पकड़ा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। बाद में पुलिस के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया। धरना देने वालों में बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक अनुज वालिया, जिला संयोजक नवीन तेश्वर, ललित बजरंगी, अंगद सक्सेना, रोहित शास्त्री, सन्नी, आर्यन उपाध्याय, दीपक बजरंगी, सन्नी, अतुल आदि शामिल रहे। बुजुर्ग महिला तो नहीं ले गई शिवलिंग पुलिस का कहना है कि बीते दिनों भेल के अधिकारियों ने मंदिर को अपनी भूमि में बताते हुए मंदिर की देख रेख करने वाली बुजुर्ग महिला को यहां से जाने के लिए बोला था। कुछ ही दिन बाद बुजुर्ग महिला मंदिर से चली गई है। पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग महिला अपने साथ शिवलिंग को लेकर चली गई है। हालांकि हिंदूवादी संगठन के लोग इस बात को मानने से इनकार कर रहे हैं।नहीं जाने दियाजाम लगाकर बैठे हिंदू वादी संगठन से जुड़े लोगों से जब स्थानीय लोगों ने जाम खोलने की अपील को तो कार्यकर्ताओं ने एक न सुनी और नारेबाजी करते रहे। लोग एक ओर से जाम में खड़े रहे। अधिकांश लोग ज्वालापुर से धीरवाली की ओर जाने के लिए खड़े थे। लेकिन कार्यकर्ताओं ने किसी को जाने नहीं दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें