ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारहिमगिरि कॉलोनी के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार

हिमगिरि कॉलोनी के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार

कनखल की हिमगिरि कॉलोनी के दर्जनभर परिवारों ने इस बार नगर निकाय चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। कॉलोनी के रास्ते का समाधान न होने पर लोगों ने किसी भी प्रत्याशी को वोट न देने का ऐलान किया...

हिमगिरि कॉलोनी के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारTue, 30 Oct 2018 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कनखल की हिमगिरि कॉलोनी के दर्जनभर परिवारों ने इस बार नगर निकाय चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। कॉलोनी के रास्ते का समाधान न होने पर लोगों ने किसी भी प्रत्याशी को वोट न देने का ऐलान किया है। गली के बाहर बैनर और घरों के बाहर पोस्टर चस्पा कर प्रत्याशियों को वोट न मांगने के लिए कॉलोनी में न आने की बात लिखी गई है। वार्ड नंबर 31 हिमगिरि कॉलोनी में पिछले आठ सालों से पच्चीस फुट के मार्ग पर एक अखाड़े के लोगों ने अपने बाग में जाने के लिए रास्ता बनाया हुआ है। कॉलोनीवासी वरूण सक्सेना, उत्सव अरोड़ा ने बताया कि कॉलोनी का रास्ता रजिस्ट्री में पच्चीस फुट दर्ज है। लेकिन एक अखाड़े के लोगों ने अपने बाग का रास्ता बनाने के लिए करीब सात फुटी दीवार कॉलोनी के मार्ग में बना दी थी। इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से भी की गई थी। जिसके बाद उन्होंने तहसीलदार को इस संबंध में जांच पड़ताल करने के आदेश दिए थे। पटवारी ने अपनी जांच में रास्ता सही पाया गया। पटवारी ने अपनी जांच रिपोर्ट भी आगे सौंप दी है। सोनू चौहान, हिमांशु शर्मा ने बताया कि इस मामले में पार्षदों से भी इस समस्या का हल कराने की मांग की थी। जीतने से पहले सिर्फ आश्वासन दिया। उसके बाद सब भूल गए। इससे आक्रोशित होकर इस बार चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। बहिष्कार करने वालों में प्रकाश जोशी, त्रिलोचन जोशी, भूषण कुमार शर्मा, प्रकाश सती, नेतराम, महेश उप्रेति, गणेश दत्त जोशी, रवि चौहान, हर्षित उप्रेति आदि शामिल है। एक पूर्व पार्षद पर लगाया उपेक्षा का आरोप कॉलोनीवासियों ने एक पूर्व पार्षद पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। कहा कि जब दीवार पूरी सड़क तक हो रखी थी। जिस पर उसने अपने आवास के बाहर से दीवार को तुड़वा दिया। लेकिन कॉलोनीवासियों की समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया। नहीं जा सकती एंबुलैंसकॉलोनी में बीच मार्ग पर दीवार बनी होने के चलते एंबुलैंस किसी भी तरह से अंदर नहीं जा सकती है। प्रेम जोशी ने बताया कि कॉलोनी के ही पितांबर पांडेय उनके पुत्र कमल पांडेय काफी समय से बीमार चल रहे है। इनके आवास के बाहर रास्ता महज चार से पांच फुट बचा हुआ है। एक दो बार तबियत ज्यादा बिगड़ने पर एंबुलैंस के लिए उन्हें बड़ी मशक्कत के साथ बाहर लाना पड़ा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें