हिमालय बचाओ अभियान के तहत चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने ली शपथ
- हिमालय अस्वस्थ हुआ तो बिगड़ जायेगा जीवन का संतुलन हिमालय बचाओ अभियान के तहत चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने ली शपथहिमालय बचाओ अभियान के तहत चिक
हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान के तहत सोमवार को मेला अस्पताल परिसर में सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों को हिमालय को प्रदूषण मुक्त रखने और उसकी रक्षा की शपथ दिलाई। सभी 21 लोगों ने संकल्प लिया कि वे हिमालय की प्राकृतिक धरोहर की रक्षा के लिए स्वयं जागरूक रहेंगे और समाज में भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाएंगे। सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि हिमालय हमारे देश का गौरव है। यह केवल उत्तराखंड का नहीं, बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष और एशिया के विशाल भूभाग के लिए जीवनदायिनी धारा का स्रोत है। हम सबका दायित्व है कि इसकी रक्षा करें और इसे प्रदूषण मुक्त बनाएं।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विवेक तिवारी ने कहा कि हिमालय सिर्फ एक पर्वत नहीं बल्कि संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र का केंद्र है। यदि हिमालय अस्वस्थ होगा तो जीवन का संतुलन बिगड़ जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




