Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारHealth Budget of 2 2 Crore Passed for 2024-2025 in Sub-District Hospital Management Committee Meeting
मेला अस्पताल के लिए 2.2 करोड़ का बजट पास
उप जिला मेला अस्पताल प्रबन्ध समिति ने 2024-2025 के लिए 2.2 करोड़ रुपये का बजट पारित किया। डीएम ने कहा कि मरीजों को सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध होनी चाहिए और जनेरिक दवाओं की खरीद पर ध्यान देने का आदेश...
Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारThu, 8 Aug 2024 10:40 AM
उप जिला मेला अस्पताल प्रबन्ध समिति की बैठक में गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए 2.2 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट पारित किया गया। बैठक में डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि मरीजों के इलाज के लिए सभी आवश्यक दवाएं अस्पताल में उपलब्ध होनी चाहिए। कहा कि जैनरिक दवाओं की खरीद-खरोख्त पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि मरीजों का बेहतर ढंग से उपचार होना चाहिए। अस्पताल में मरीजों और उनके तीमारदारों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्हें सभी दवाएं अस्पताल में ही उपलब्ध हो जाएं। इसका ध्यान रखा जाए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।