ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारभारी वाहनों के लिए बंद ही रहेगा हरनौल रोह का पुल

भारी वाहनों के लिए बंद ही रहेगा हरनौल रोह का पुल

भारी वाहनों के लिए हरनौल रो नदी का पुल बंद ही रहेगा।

भारी वाहनों के लिए बंद ही रहेगा हरनौल रोह का पुल
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 05 Aug 2018 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

भारी वाहनों के लिए हरनौल रो नदी का पुल बंद ही रहेगा। मरम्मत के बाद भी कांवड़ियों को इस रास्ते का फायदा नहीं मिलेगा। केवल हल्के मोटर वाहनों के लिए पुल से आवाजाही शुरू हो गई है।हरियाणा और पश्चिमी यूपी के कांवड़ियों का भारी रेला भगवानपुर धनौरी होते हुए सिडकुल से भेल के रास्ते हरिद्वार भेजा जाता था। इस मार्ग की कांवड़ यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका रहती थी, लेकिन बीते सप्ताह आन्नेकी और हेत्तमपुर के बीच स्थित हरनौल रो नदी का पुल पिलरों के पास कटाव होने के चलते करीब एक फुट नीचे धंस गया था। चार पांच दिन मरम्मत करने के बाद शनिवार को पुल हल्के वाहनों के लिए खोला गया, लेकिन भारी वाहन अब भी इस रास्ते से नहीं गुजर सकेंगे। भारी वाहनों को रोकने के लिए पुल के मुहाने पर पत्थरों की वॉयर क्रेट लगा दी गई। वर्जन-पुल की जांच किसी स्पेशलिस्ट से कराई जाएगी। अभी पुल केवल इस लायक हुआ है कि हल्के वाहन गुजर सकें। भारी वाहनों को अभी पुल से जाने की अनुमति नहीं होगी। - एसके गर्ग, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग इकाई हरिद्वार।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें