महिला ने डॉक्टर और उसके साथी पर लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
हरिद्वार,संवाददाता। एक महिला का डॉक्टर और उसके साथी पर पीछा करने और कमरे में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में सिडकुल पुलिस में मुकदमा दर्ज कि

हरिद्वार, संवाददाता। एक महिला ने डॉक्टर और उसके साथी पर पीछा करने और कमरे में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास के आरोप में सिडकुल पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली हैं और फिलहाल सिडकुल की एक फैक्ट्री में कार्यरत हैं। पति से तलाक होने के कारण वह रोजगार की तलाश में हरिद्वार आई थी। आरोप लगाया कि डॉक्टर और उसका दोस्त फैज लगातार उसका पीछा करते रहे। महिला का आरोप है कि वह मुजफ्फरनगर के सुभाषनगर में एक क्लीनिक में इलाज के लिए जाया करती थी।
उसी क्लीनिक पर प्रैक्टिस कर रहे डॉ. सालिक ने एक बार अकेला पाकर उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी। तब किसी तरह उसने खुद को बचा लिया और समाज में बदनामी के डर से बात दबा दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




