ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारएचडी सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा हरिद्वार रेलवे स्टेशन

एचडी सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा हरिद्वार रेलवे स्टेशन

हरिद्वार रेलवे स्टेशन परिसर जल्द ही एचडी सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा। स्टेशन परिसर के कई हिस्सों में कैमरे लगाने का काम शुरू हो गया...

एचडी सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा हरिद्वार रेलवे स्टेशन
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 10 Dec 2018 03:44 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार रेलवे स्टेशन परिसर जल्द ही एचडी सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा। स्टेशन परिसर के कई हिस्सों में कैमरे लगाने का काम शुरू हो गया है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन को ए-वन श्रेणी का दर्जा प्राप्त है। इससे पहले अर्द्धकुंभ के दौरान यहां 35 कैमरे लगाए गए थे। अब इनको हटाकर इनकी जगह 38 नए एचडी कैमरे लगाए जा रहे हैं। संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए और सुरक्षा की दृष्टि से स्टेशन के प्रवेशद्वार, प्लेटफार्म, बुकिंग हॉल, रिजर्वेशन हॉल में इन कैमरों को लगाया जाना है। इनके माध्यम से आसानी से स्टेशन परिसर में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की पहचान की जा सकेगी। रेलवे टेलीकॉम विभाग ने कैमरों को लगाने का काम शुरू कर दिया है। एक सप्ताह में लगभग काम पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद इनके संचालन के लिए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) को हैंडओवर कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें