राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर चल रहा सत्यापन अभियान
हरिद्वार में राष्ट्रीय खेलों के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने एक अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत 11,748 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया...

हरिद्वार, संवाददाता। राष्ट्रीय खेलों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस टीम ने अभियान के तहत विभिन्न कार्यवाही शुरू कर दी है। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सघन सत्यापन के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई है। जिनका मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी एसपी सिटी व एसपी देहात को सौंपी गई है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बांग्लादेशियों, रोहिंग्याओं और संदिग्धों की पहचान के लिए चलाए जा रहे अभियान को साकार करते हुए जिले की पुलिस ने दो माह में 11 हजार 748 व्यक्तियों का सत्यापन कर हुए 3118 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट की कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।