हरिद्वार और शिवालिक नगर पालिका के लिए आज से शुरू होंगे नामांकन
- नामांकन स्थल पर बैरिकेडिंग कीहरिद्वार और शिवालिक नगर पालिका के लिए आज से शुरू होंगे नामांकन हरिद्वार और शिवालिक नगर पालिका के लिए आज से शुरू होंगे न

हरिद्वार में नगर निगम और नगर पालिका चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने वाली है और इसके लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। कलक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। अभी भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक पार्टियों ने प्रत्याशियों का चयन नहीं किया है। नगर निगम चुनाव में 60 वार्डों में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट कर दी गई है। मेयर सीट महिला ओबीसी के लिए आरक्षित की गई है। इसके अलावा,नगर निकाय चुनाव में पहली बार ऑनलाइन जमानत राशि जमा की जाएगी। प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के लिए सभी कदम उठाए हैं। अब सभी की निगाहें नामांकन प्रक्रिया पर है, जो आज से शुरू होने वाली है। मालूम हो कि रोशनाबाद में हरिद्वार नगर निगम और शिवालिक नगर पालिका के लिए आवेदन होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।