अधिवक्ता की मौत पर केस दर्ज
हरिद्वार में कोर्ट चौराहे के पास तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से अधिवक्ता अरविंद कुमार की मौत हो गई। यह हादसा तीन सितंबर को हुआ था जब वे अपने साथी के साथ एआरटीओ कार्यालय से लौट रहे थे। पुलिस ने अज्ञात...

हरिद्वार। कोर्ट चौराहे के पास तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से अधिवक्ता की मौत के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हादसा तीन सितंबर को हुआ था। पुलिस के मुताबिक शेरपुर कुंडी निवासी मनीष कुमार ने दी तहरीर में बताया कि उसका छोटा भाई अरविंद कुमार अधिवक्ता था और तीन सितंबर को वह अपने साथी राजा सिंह के साथ एआरटीओ कार्यालय रोशनाबाद गया था। कार्य निपटाकर लौटते समय दोपहर बाद दोनों कोर्ट चौराहे के पास हिमल्टन कंपनी के सामने पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने लापरवाही से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसमें अरविंद की मौत हो गई।
एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि अज्ञात में केस दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




