ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारहरिद्वार में चारों तरफ जाम ही जाम

हरिद्वार में चारों तरफ जाम ही जाम

हरिद्वार में जाम की समस्या विकराल रूप लेने लगी है। रविवार को हाईवे और शहर में चारों तरफ जाम ही जाम रहा। ऐसी कोई सड़क, चौराहा या पुल नहीं था जहां जाम न लगा हो। नहर पटरी पर भी जान जोखिम में डालकर...

हरिद्वार में चारों तरफ जाम ही जाम
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 11 Jun 2017 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार में जाम की समस्या विकराल रूप लेने लगी है। रविवार को हाईवे और शहर में चारों तरफ जाम ही जाम रहा। ऐसी कोई सड़क, चौराहा या पुल नहीं था जहां जाम न लगा हो। नहर पटरी पर भी जान जोखिम में डालकर बाइकें दौड़ रही थीं। बाईपास न होने के कारण पुलिस के लिए जाम से निपटना मुश्किल हो गया है। नेपाली फार्म से हरिद्वार प्रेमनगर पुल तक के 20 किलोमीटर के सफर को तय करने में चार से पांच घंटे लग रहे थे। स्थिति को भांपने के बाद बसों को वाया चीला मार्ग से भी निकाला गया। दो दिन से हाईवे पर भयंकर जाम लग रहा है। रविवार को भी हाईवे के साथ ही शहर के अंदर की सड़कों पर भी भारी जाम की स्थिति बनी रही। आवाजाही में लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। नेपाली फार्म, दूधाधारी चौक से चंडीपुल, सिंहद्वार, शंकराचार्य चौक व प्रेमनगर आश्रम चौक पर जबरदस्त जाम लगा रहा। गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही थीं। जाम के हालात देखते हुए हरिद्वार गंगा स्नान को आने वाले लोगों ने हाईवे में खाली पड़े स्थानों पर गाड़ियों को पार्क करना शुरू कर दिया। ट्रकों व ट्रालों को हाईवे से हटाकर सड़क किनारे व खाली पड़े मैदानों में खड़ा किया गया। अड्डे पर नहीं आ रही कई बसें हरिद्वार शहर के अंदर से बसें निकालने में चालकों को घंटों का समय लग रहा है। परेशानी से बचने के लिए चालक बसों को चंडीपुल से बस स्टेशन के बजाय सीधा नजीबाबाद को मोड़ ले रहे हैं। हरिद्वार आने वाले यात्रियों को चंडीपुल पर ही उतरना पड़ रहा है। चंडीपुल पर लगा जामचंडीपुल से नजीबाबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर गंगा के ऊपर बने लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे पुल पर जाम लगा रहा। ऋषिकेश की ओर जाने वाले वाहनों को वाया चीला होकर निकाला गया। ऋषिकेश से भी बसों को चीला होकर हरिद्वार लाया गया। सभी पार्किंग फुलशहर के सभी पार्किंग स्थल रविवार को वाहनों से फुल रहे। कई गाड़ियां सड़क किनारे भी खड़ी नजर आईं। रविवार को शहर में वाहनों का भारी दबाव रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें