धार्मिक आधार पर चुनाव में नहीं होगी कोई गतिविधि: डीएम
हरिद्वार में जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने निकाय चुनाव की आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी। सभी उम्मीदवारों को अपने चुनाव खर्च को व्यय पंजिका में सम्मिलित करना अनिवार्य होगा। धर्म के नाम पर...
हरिद्वार, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम कर्मेंद्र सिंह ने निकाय चुनाव की आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी। बताया कि चुनाव में सभी उम्मीदवारों को अपने चुनवा का खर्च अपनी व्यय पंजिका में सम्मिलित करना अनिवार्य होगा। बताया कि किसी भी रूप में धर्म के नाम पर या धार्मिक आधार पर या ऐसी किसी भी गतिविधि का उपयोग चुनाव में नहीं होगा। जिससे लोगों के विभिन्न वर्गों या समूहों के बीच वैमनस्य पैदा होने की आशंका हो। शनिवार को डीएम ने निकाय चुनाव के सभी उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए। कहा कि कोई भी उम्मीदवार निर्धारित व्यय सीमा से अधिक व्यय न करें। चुनाव सामग्री में प्लास्टिक और पॉलीथीन का प्रयोग नहीं होगा। सार्वजनिक तथा शासकीय भवनों पर प्रचार सामग्री नहीं लगाई जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।