अराजक तत्वों के द्वारा व्यापारियों को किया जा रहा बदनाम
हरिद्वार,संवाददाता। हर की पैड़ी अपर रोड स्थित एक होटल में शहर व्यापार मंडल के द्वारा एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर व्यापार मंडल के अध

हरिद्वार, संवाददाता। हरकी पैड़ी अपर रोड पर होटल में शहर व्यापार मंडल की अहम बैठक में व्यापारी और यात्रियों के बीच शुक्रवार की घटना पर दुख जताया गया। कहा कि कुछ अराजक तत्व व्यापारियों को बदनाम कर रहे हैं। कहा गया कि जिन लोगों ने दुकानें किराए पर दी हैं, उन सभी का सत्यापन किया जाएगा। शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पराशर ने व्यापारियों को अतिक्रमण नहीं करने और दुकानों पर सामान की रेट लिस्ट लगावे के लिए कहा। जिला महामंत्री प्रदीप कालरा ने व्यापारियों से कहा कि वह यात्रियों से मधुर व्यवहार बनाएं। इस दौरान दुकान मालिकों से किराएदार से शपथ पत्र लेने की अपील की गई, जिससे कि व्यापारियों का अहित न हो और यात्रियों को परेशानी ना हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।