ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारहनुमान-यमराज बन यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया

हनुमान-यमराज बन यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया

भीमगोड़ा बैरियर पर पुलिस ने लोगों ने यातायात नियमों को लेकर जागरुक कियाभीमगोड़ा बैरियर पर पुलिस ने लोगों ने यातायात नियमों को लेकर जागरुक...

हनुमान-यमराज बन यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 29 Jan 2020 09:52 PM
ऐप पर पढ़ें

धर्मनगरी में पुलिस ने अनोखे तरीके से वाहन सवारों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया। पुलिस ने हनुमान और यमराज का पात्र निभाते हुए चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों के बारें में जागरुक किया। पुलिस के इस अभियान की आसपास के लोगों ने प्रशंसा की। बुधवार को भीमगोड़ा बैरियर पर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस की ओर से हनुमान और यमराज के पात्रों के साथ चेकिंग अभियान चलाया। यहां पर यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को हनुमान जी ने रोककर आशीर्वाद देकर प्रोत्साहित किया। जबकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को यमराज ने रोकने के बाद दुर्घटना का भय दिखाते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने कहा कि धर्मनगरी में पुलिस की ओर से वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। इसके लिए विभिन्न धार्मिक रूप से भी प्रभावित करने का भी प्रयास किया जा रहा है। वहीं हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज अरविंद रतूड़ी ने भी हनुमान और यमराज का पात्र करने वालों के साथ मिलकर लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें