ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारअर्द्धवार्षिक परीक्षा को लेकर बैठक ली

अर्द्धवार्षिक परीक्षा को लेकर बैठक ली

रोशनाबाद स्थित शिक्षा विभाग कार्यालय में अर्द्धवार्षिक परीक्षा को लेकर जनपदीय परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। नौ से 25 अक्तूबर तक माध्यमिक विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजित...

अर्द्धवार्षिक परीक्षा को लेकर बैठक ली
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारTue, 24 Sep 2019 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

रोशनाबाद स्थित शिक्षा विभाग कार्यालय में अर्द्धवार्षिक परीक्षा को लेकर जनपदीय परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। नौ से 25 अक्तूबर तक माध्यमिक विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजित होगी। मंगलवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिलेभर में परीक्षा कार्यक्रम विद्यालय स्तर पर बनाकर चार अक्तूबर तक खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए गए। गोविंद राम जायसवाल ने कहा कि परीक्षा कार्यक्रम बनाते संस्कृत प्रतियोगिताएं, कला उत्सव, खेल प्रतियोगिताएं एवं विज्ञान उत्सव के कार्यक्रम प्रभावित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रश्नपत्र विद्यालय स्तर पर विषय अध्यापक स्वयं तैयार करेंगे। उसकी मूल प्रति परीक्षा विभाग में सुरक्षित रखेंगे। किसी भी दशा में प्रश्नपत्र को बाजार से क्रय नहीं किया जाएगा। किसी भी दो विद्यालय के प्रश्न पत्र एक जैसे न हो। बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्र बोर्ड पैटर्न पर ही बनाई जाए। चार नवंबर को परीक्षा फल घोषित किया जाएगा। मासिक टेस्ट में से दो आदर्श टेस्ट अर्द्धवार्षिक परीक्षा के साथ जोड़े जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही परीक्षा से संबंधित कोई भी सामग्री सोशल मीडिया पर वायरल नहीं किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों व शिक्षकों को दिए गए। बैठक में खंड शिक्षाधिकारी अंबिका राम आर्य, श्रीकांत पुरोहित, जगन्नाथ प्रसाद यादव, सतीश चंद्र मिश्र, भानु प्रताप शर्मा, उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सैनी, जिला मंत्री जितेंद्र सिंह पुंडीर, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उत्तम शर्मा, रविंद्र रोड, प्रधानाचार्य पूनम राणा, विमला देवी, जेपी सिंह, विजय सक्सेना आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें