ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारगुरुकुल कांगड़ी विवि ने बढ़ाई विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन की तिथि

गुरुकुल कांगड़ी विवि ने बढ़ाई विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन की तिथि

गुरुकुल कांगड़ी विवि ने बढ़ाई विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन की तिथि पाठ्यक्रमों में एडमिशन की तिथि बड़ी हुई तिथि के साथ 30 सितंबर तक एडमिशन ले...

गुरुकुल कांगड़ी विवि ने बढ़ाई विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन की तिथि
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारFri, 17 Sep 2021 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए तिथि बढ़ा दी गई है। बड़ी हुई तिथि के साथ छात्र-छात्राएं मुख्य परिसर समेत कन्या गुरुकुल परिसर देहरादून और हरिद्वार में 30 सितंबर तक एडमिशन ले सकते हैं।

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए छात्र-छात्राओं से 31 जुलाई तक एडमिशन के लिए आवेदन मांगे गए थे। लेकिन इसके बाद भी विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात्र-छात्राओं की सीटें खाली रह गई। जिसे देखते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव की ओर से सूचना जारी कर 30 सितंबर 2021 तक विभिन्न पाठ्यक्रमों में खाली रह गई सीटों पर एक बार फिर से एडमिशन के लिए छात्र छात्राओं से आवेदन मांगे गए हैं। विवि प्रशासन की ओर से बीपीईएस महिला वर्ग, बी फार्मा पुरुष वर्ग, बीए, बीबीए, बीए ऑनर्स, बीएससी बायो, एमबीए, एमएससी आदि पाठ्यक्रमों के साथ ही एमए संस्कृत, दर्शन, वेद, हिंदी, अंग्रेजी, ज्योतिष, मनोविज्ञान सहित पीजी डिप्लोमा योग, पत्रकारिता, वैदिक कर्मकांड विषयों में खाली रह गई सीटों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए तिथि बढ़ा दी गई है। एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट और विवी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें