ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारकैडेटों को एकता, अनुशासन का पाठ पढ़ाया

कैडेटों को एकता, अनुशासन का पाठ पढ़ाया

31 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी कैडेटों के शांतिकुंज में आयोजित 10 दिवसीय शिविर के दूसरे दिन ओपनिंग एडरेस ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर केबीके केशव ने निरीक्षण किया। कैडेटों ने ग्रुप कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर...

कैडेटों को एकता, अनुशासन का पाठ पढ़ाया
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारThu, 09 Nov 2017 10:59 PM
ऐप पर पढ़ें

31 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी कैडेटों के शांतिकुंज में आयोजित 10 दिवसीय शिविर के दूसरे दिन ओपनिंग एडरेस ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर केबीके केशव ने निरीक्षण किया। कैडेटों ने ग्रुप कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उन्होंने कैडेटों को एकता और अनुशासन के लिए प्रेरित किया।पूर्व कैंप कमांडेंट कर्नल बलवीर सिंह ने कैडेटों को शिविर की रूपरेखा बताई। उन्होंने अनुशासन में रहते हुए स्वच्छ भारत अभियान, यातायात सतर्कता अभियान विभिन्न प्रशिक्षणों के साथ शांतिकुंज के नियम और कार्यक्रमों की जानकारी दी। डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल आशीष दत्त ने भी कैडेटों को विभिन्न विषयों की जानकारी दी। शिविर में हरिद्वार, रुड़की और पौड़ी एनसीसी बटालियनों के लगभग 600 कैडेट, चार एनसीसी अधिकारी, 26 पीआई स्टाफ प्रतिभाग कर रहे हैं। इस दौरान सूबेदार मेजर एनबी थापा, कैप्टन ओपी गोनियाल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें