ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारसंत रविदास जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

संत रविदास जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा, बादशाहपुर, भट्टीपुर, इब्राहिमपुर, घिस्सुपुरा, नसीरपुर कलां, अलावलपुर, कटारपुर, झाबरी, इब्राहिमपुर सहित दर्जनों गांवों...

संत रविदास जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 05 Feb 2023 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा, बादशाहपुर, भट्टीपुर, इब्राहिमपुर, घिस्सुपुरा, नसीरपुर कलां, अलावलपुर, कटारपुर, झाबरी, इब्राहिमपुर सहित दर्जनों गांवों में रविवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास की शोभायात्रा निकाली गई। धनपुरा रविदास मंदिर से पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और जिला पंचायत सदस्य दर्शना ने शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। शोभा यात्रा रविदास मंदिर से बस स्टैंड होते हुए होली चौक, वीर अब्दुल हमीद चौक पहुंची, जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों का फूलमालाओं से स्वागत कर जलपान कराया। उसके बाद शोभायात्रा गांव से होती हुई शिवमंदिर पहुंची। उसके बाद गांव से होती हुई फेरुपुर पहुंची और वापस रविदास मंदिर धनपुरा में शोभायात्रा का समापन किया गया।

झांकियों में रविदास की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा का उद्घाटन पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, दर्शना, किसान सहकारी संघ जगजीतपुर के चेयरमैन दलीप कुमार राणा ने रिबन काटकर किया। इस दौरान अमीचंद उर्फ गोपी, सोनू, राकेश, संजू, सेवाराम, धरमपाल, ओमपाल, प्रदीप, तेलु, सुशील बरनाला, अजीत, जयपाल, सुनील बन्ना, काला, विनोद भारती, शुभम, प्रवीण, तेलू राम, राकेश, पुनीत, जोगेंद्र, सागर, रवि दत्त, शिवानी, राहुल, रघु, राजवीर, सचिन, टिंकू राम, अमन, मुनेश, पुष्पेंद्र, अर्जुन, रोशन, लख्मीचंद, पहलू, महेंद्र, ईशम सिंह, सूरज मल, रमेश कुमार, राकेश, दीपक, शेर सिंह, लाखन, सुभाष, सार्थक, निशांत, मोहित, राजकुमार, प्रसादा आदि लोग उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें