Grand Gurmat Samagam Honors Martyrdom of Guru Gobind Singh and Sahibzadas in Haridwar गुरुद्वारा साहिब में गुरमत समागम का आयोजन, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsGrand Gurmat Samagam Honors Martyrdom of Guru Gobind Singh and Sahibzadas in Haridwar

गुरुद्वारा साहिब में गुरमत समागम का आयोजन

हरिद्वार के टांटवाला गुरुद्वारे में गुरु गोविंद सिंह और उनके साहेबजादों की शहादत को समर्पित गुरमत समागम आयोजित किया गया। सिख श्रद्धालुओं ने शबद कीर्तन का आनंद लिया और सिख इतिहास के बारे में जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 29 Dec 2024 04:22 PM
share Share
Follow Us on
गुरुद्वारा साहिब में गुरमत समागम का आयोजन

हरिद्वार ग्रामीण के टांटवाला गुरुद्वारा साहिब में गुरु गोविंद सिंह, उनके साहेबजादे और माता गुजर कौर की शहादत को समर्पित महान गुरमत समागम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में देहरादून, दिल्ली, रुड़की सहित आसपास क्षेत्र की सिख श्रद्धालुओं ने सेवा और शबद कीर्तन का आनंद लिया। मौके पर सिख पंथ के प्रसिद्ध रागी, कीर्तनीय, कविसरों और धर्म प्रचारकों ने चार साहेबजादों की शहादत और सिख इतिहास से रूबरू कराया। कथावाचक ज्ञानी अगत सिंह ने कहा कि सिख इतिहास में 21 से 29 दिसम्बर के दिन शहादतों से भरे हैं। सिख इन दिनों में कोई भी खुशियों का कार्य नहीं करता। इस सप्ताह को गुरु गोविंद सिंह और चार साहेबजादों की शहादत को याद कर श्रद्धांजलि देकर व्यतीत करता है। इस अवसर पर ज्ञानी मोहकम सिंह, ज्ञानी परमिंद्र सिंह, ज्ञानी गगनदीप सिंह, ज्ञानी परमजीत सिंह, ज्ञानी जोगिंद्र सिंह, ज्ञानी गगन सिंह आदि ने गुरुबाणी कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल किया। समागम में विशेष योगदान प्रबंधक रतन सिंह, केहर सिंह, सरबन सिंह, चेतराम नायक, सुरेश सिंह, कुलविन्द्र सिंह का रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।