ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारहिमाचल के राज्यपाल ने किया पतंजलि का भ्रमण

हिमाचल के राज्यपाल ने किया पतंजलि का भ्रमण

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मंगलवार दोपहर बाद पतंजलि योगपीठ का भ्रमण...

हिमाचल के राज्यपाल ने किया पतंजलि का भ्रमण
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारTue, 29 Jan 2019 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मंगलवार दोपहर बाद पतंजलि योगपीठ का भ्रमण किया। राज्यपाल ने पतंजलि के विविध प्रकल्पों का भ्रमण कर पतंजलि द्वारा किए जा रहे समाजसेवी व राष्ट्रसेवी कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। आचार्य देवव्रत ने कहा कि पतंजलि अपने उद्देश्यों के प्रति सजग है तथा राष्ट्र आराधना करते हुए अपने लक्ष्य की ओर गतिमान है। पतंजलि के राष्ट्रनिर्माणकारी कार्यों का सकारात्मक प्रभाव आज सम्पूर्ण देश में प्रत्यक्ष परिलक्षित हो रहा है।इसके उपरान्त राज्यपाल ने पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल स्थित आधुनिक सेवाओं से सुसज्जित पैथोलॉजी लैब का भ्रमण कर पतंजलि के शोधपरक व वैज्ञानिक आधार पर आधारित आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की सराहना की। पतंजलि अनुसंधान संस्थान में राज्यपाल ने एक पौधा भी रोपित किया। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने राज्यपाल से कहा कि पतंजलि का प्रत्येक कार्य समाज व राष्ट्र की सेवा हेतु समर्पित है। पतंजलि का उद्देश्य प्रत्येक क्षेत्र में देश को स्वावलम्बी बनाना है। शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, जैविक कृषि, पशुपालन आदि क्षेत्रों में पतंजलि पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें