राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने शुक्रवार को शिक्षकों को गोल्डन कार्ड वितरित किए। जिला शिक्षाधिकारी प्राथमिक ने इन कार्डों का वितरण किया।
कर्मचारियों और पेंशनर्स के सुविधा हेतु राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के तत्वावधान में 25 एवं 26 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया था। जिसमें 500 लोगों ने कार्ड बनवाने को आवेदन किया था। एसोसिएशन की ओर से यह कार्ड कर्मचारी एवं पेंशनर्स को सौंपे गए। रोशनाबाद स्थित जिला शिक्षाधिकारी प्राथमिक शिक्षा विद्या शंकर चतुर्वेदी ने अपने हाथों से कार्ड वितरित किए।
इस अवसर पर अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, महामंत्री दर्शन सिंह, डॉ. शिवा अग्रवाल, गंगा प्रसाद कोठारी, राजेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, अमरीश चौहान, नीलम सिंह, इंदु चौहान, राजीव कुमार चौहान आदि शामिल रहे।