युवती ने आशिक की चप्पल से की पिटाई
पथरी क्षेत्र के गांव अम्बुवाला स्थित एक फैक्ट्री में कार्य करने जा रही युवती ने सिरफिरे आशिक की चप्पलों से धुनाई कर...

पथरी क्षेत्र के गांव अम्बुवाला स्थित एक फैक्ट्री में कार्य करने जा रही युवती ने सिरफिरे आशिक की चप्पलों से धुनाई कर दी। राहगीरों के इकठ्ठा होने के बाद सिरफिरा लोगों को चकमा देकर खेतों के रास्ते में भाग निकाला।
घटना सोमवार की बताई जा रही है। सुबह करीब 7 बजे गांव अम्बुवाला स्थित फैक्ट्री जाने के दौरान रास्ते में एक युवती के साथ छेड़छाड़ करना एक आशिक को महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि युवती कंपनी में कार्य करने जा रही थी। इस दौरान एक युवक युवती का पीछा कर रहा था। धनपुरा गांव के नजदीक खेतों में सिंचाई के लिये जाने वाले नाले के पास युवक ने युवती से अपने प्यार का इजहार कर छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती ने इसका विरोध किया, लेकिन युवक नहीं माना और युवती को हाथ पकड़कर सड़क पर ही रोक लिया। इस पर युवती भड़क गई और युवक पर चिल्लाने लगी। युवक के न मानने के बाद युवती ने अपनी चप्पल निकालकर युवक की धुनाई लगा दी। दोनों को उलझता देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। मौका पाकर युवक गन्ने के खेतों से भाग निकला। युवती ने लड़के का नाम पता मालूम होने से इनकार किया है। फेरुपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान ने बताया युवती ने पुलिस ने कोई शिकायत नहीं दी है। फैक्ट्री के आसपास घूमने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी।
