जॉर्जिया के राजदूत ने किया पतंजलि का भ्रमण
जॉर्जिया के राजदूत अर्चिल जुलियासविली का रविवार को पतंजलि आगमन हुआ। पतंजलि पहुंचने पर आचार्य बालकृष्ण ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत...
जॉर्जिया के राजदूत अर्चिल जुलियासविली का रविवार को पतंजलि आगमन हुआ। पतंजलि पहुंचने पर आचार्य बालकृष्ण ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर अर्चिल ने आचार्य से पतंजलि की विभिन्न सेवापरक गतिविधियों का जायजा लिया। अर्चिल ने पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल स्थित पैथोलॉजी लैब का भ्रमण कर पतंजलि के शोधपरक व वैज्ञानिक आधार पर आधारित आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की सराहना की।
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि का प्रत्येक कार्य समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित है। पतंजलि का उद्देश्य प्रत्येक क्षेत्र में देश को स्वावलंबी बनाना है। शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, जैविक कृषि, पशुपालन आदि क्षेत्रों में पतंजलि पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रही है।
