ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारगायत्री परिवार गुजरात में बनाएगा सामुदायिक भवन

गायत्री परिवार गुजरात में बनाएगा सामुदायिक भवन

पीड़ितों की सेवा के लिए समर्पित संस्था शांतिकुंज गुजरात के बनासकांठा के डीसा क्षेत्र के दामा और वडावल गांव में सामुदायिक भवन बनाएगा। यहां जरूरतमंद लोग आश्रय ले सकते हैं। वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों...

गायत्री परिवार गुजरात में बनाएगा सामुदायिक भवन
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारWed, 02 Aug 2017 06:03 PM
ऐप पर पढ़ें

पीड़ितों की सेवा के लिए समर्पित संस्था शांतिकुंज गुजरात के बनासकांठा के डीसा क्षेत्र के दामा और वडावल गांव में सामुदायिक भवन बनाएगा। यहां जरूरतमंद लोग आश्रय ले सकते हैं। वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य प्रगति पर है। प्रभावित परिवारों को राशन, कपड़े और अन्य जरूरी सामाग्री वितरित करने में गायत्री परिवार के सैकड़ों लोग जुटे हैं। शांतिकुंज व्यवस्थापक गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि राजस्थान में शांतिकुंज प्रतिनिधि विष्णु मित्तल, सुखदेव अनघोरे व हरिराम सुथार की टीम सिरोही व जालौर जिले के प्रभावित गांवों में पैदल और नावों से कई किमी की दूरी तय कर पीड़ित परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाने में जुटी है। टीम प्रातःकाल से प्रभावित गांव के लिए अपने पीठ और नाव के माध्यम से राहत सामान लेकर निकलती है। संस्था प्रमुख शैलदीदी ने गुजरात के बनासकांठा के क्षेत्र में सामूदायिक भवन बनाने का निर्देश दिया है। दामा व वडावल गांव में भूमि पूजन कर भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। पीड़ितों की सेवा के साथ-साथ मृतकों की आत्मा की शांति शांति के लिए विशेष प्रार्थनाएं एवं सामूहिक श्राद्ध संस्कार गायत्री तीर्थ की ओर कराए जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें