ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारतूफान से पीड़ित लोगों की सेवा में जुटा गायत्री परिवार

तूफान से पीड़ित लोगों की सेवा में जुटा गायत्री परिवार

गायत्री परिवार ओडिशा, बंगाल, आंध्रप्रदेश सहित कई राज्यों में आए चक्रवाती तूफान फेनी से पीड़ित परिवारों की सेवा के लिए जुट गया...

तूफान से पीड़ित लोगों की सेवा में जुटा गायत्री परिवार
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSat, 04 May 2019 03:48 PM
ऐप पर पढ़ें

गायत्री परिवार ओडिशा, बंगाल, आंध्रप्रदेश सहित कई राज्यों में आए चक्रवाती तूफान फेनी से पीड़ित परिवारों की सेवा के लिए जुट गया है। गायत्री परिवार प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या और शैलदीदी ने शांतिकुंज की आपदा प्रबंधन विभाग एवं ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में अपनी टीम को तूफान से पीड़ितों की सेवा और राहत कार्य में जुटने का निर्देश दिए हैं। साथ ही राहत सामग्री आदि की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर गायत्री परिवार के कार्यकर्त्ताओं को मुहैया कराने का आह्वान किया है। शांतिकुंज से भी केंद्रीय टीम भेजने का निर्णय लिया गया है।डॉ पण्ड्या ने कहा कि गायत्री परिवार प्राकृतिक और दैवीय आपदा से पीड़ितों की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर है। जब कभी इस तरह की आपदाएं आती हैं। गायत्री परिवार की आपदा प्रबंधन टीम पहले पहुंचकर राहत कार्य चलाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें