ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारएसएमजेएन कॉलेज में गौरव बने छात्र संघ अध्यक्ष

एसएमजेएन कॉलेज में गौरव बने छात्र संघ अध्यक्ष

एसएमजऐन पीजी कॉलेज में गुरुवार को हुए छात्र संघ चुनाव में गौरव वर्मा अध्यक्ष बने। शिल्पा मनवाल ने उपाध्यक्ष और सोनिया शर्मा ने सचिव पद पर कब्जा जमाया। राघव अग्रवाल सह सचिव और हरविंदर सिंह कोषाध्यक्ष...

एसएमजेएन कॉलेज में गौरव बने छात्र संघ अध्यक्ष
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारThu, 31 Aug 2017 11:04 PM
ऐप पर पढ़ें

एसएमजऐन पीजी कॉलेज में गुरुवार को हुए छात्र संघ चुनाव में गौरव वर्मा अध्यक्ष बने। शिल्पा मनवाल ने उपाध्यक्ष और सोनिया शर्मा ने सचिव पद पर कब्जा जमाया। राघव अग्रवाल सह सचिव और हरविंदर सिंह कोषाध्यक्ष पद पर िवजयी रहे। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अंकित चुने गए और कार्यकारिणी आरक्षित महिला सदस्य पद पर रिया खेरवाल ने बाजी मारी। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा के बाद शपथ दिलाई गई। कालेज में गुरुवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले सीआर के लिए वोटिंग हुई। दो सीआर पदों के लिए केवल एक एक नामांकन था। इसलिए कुल 24 में से 22 के लिए मतदान किया गया। विजयी सीआर की घोषणा होने के बाद छात्र संघ कार्यकारिणी के पांच पदाधिकारियों, छह सदस्यों और एक विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए नामांकन किया गया। चार से पांच बजे के बीच हुए मतदान के बाद परिणाम घोषित किए गए। अध्यक्ष पद के लिए गौरव वर्मा ने 14 मत लेकर जीत हासिल की। वहीं सत्यम शर्मा 10 मतों के साथ दूसरे पद पर रहे। उपाध्यक्ष पद पर शिल्पा मनवाल और शिवम शर्मा 12-12 मत लेकर बराबरी पर रहे। बाद में पर्ची के माध्यम से शिल्पा मनवाल को विजेता घोषित किया गया। सचिव के लिए सोनिया शर्मा ने 13 मत लेकर कब्जा किया। वहीं स्पर्श बत्रा 11 मतों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। सहसचिव पद पर राघव अग्रवाल ने 13 मत लेकर विजय प्राप्त की। अमित कुमार 11 मत हासिल हुए। कोषाध्यक्ष के लिए हरविंदर सिंह ने 12 मत लेकर पद पर कब्जा जमाया जबकि शुभम कुमार 11 मत प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रहे। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए अंकित ने 13 वोट लेकर जीत प्राप्त की जबकि शुभम पाल 11 मतों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यकारिणी महिला आरक्षित सदस्य के लिए केवल एक नाम होने के चलते रिया खेरवाल पद पर काबिज हुई। कार्यकारिणी सदस्यों में हिमांशी ने 15 मत, शालूरानी, रुचिका गुप्ता, शिवांग चौहान ने 14-14 और जसपाल सिंह ने 13 मत लेकर जीत प्राप्त की। जबकि ललित सैनी, हिमांशु वर्मा और शिवम कुमार ने बराबर बराबर 12-12 मत हासिल किए थे। इन तीनों की पर्ची डालने पर शिवम कुमार का नाम विजयी घोषित किया गया। कालेज के मुख्य अनुशासन अधिाकरी डा. एसके बत्रा ने विजेताओं की घोषणा की। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को चुनाव अधिकारी डा. एसके कुलश्रेष्ठ ने शपथ दिलाई। इस मौके पर कालेज प्रबंधन समिति के सचिव महंत रविंद्र पुरी, प्राचार्य डा. एके घिल्डियाल, चुनाव पर्यवेक्षक आदेश त्यागी, डा. एनके गर्ग, डा. टीएस तोमर, डा. संजय माहेश्वरी, डा. एमएम गुप्ता, डा. सरस्वती पाठक, डा. सुषमा नयाल, एसि. प्रोफेसर विनय थपलियाल और एके जगता आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें