ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारअपर बाजार से नहीं उठ रहा कूड़ा

अपर बाजार से नहीं उठ रहा कूड़ा

कूड़ा न उठने के चलते हरकीपैड़ी क्षेत्र का अपर बाजार गंदगी से अटा पड़ा है। गंदगी और दुर्गंध के चलते चारधाम यात्रियों का बाजार से निकलना मुश्किल हो रहा...

अपर बाजार से नहीं उठ रहा कूड़ा
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 19 May 2019 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

कूड़ा न उठने के चलते हरकीपैड़ी क्षेत्र का अपर बाजार गंदगी से अटा पड़ा है। गंदगी और दुर्गंध के चलते चारधाम यात्रियों का बाजार से निकलना मुश्किल हो रहा है। व्यापारियों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी केआरएल के कर्मचारी बाजार से कूड़ा नहीं उठा रहे हैं। हालांकि नगर निगम के अधिकारी हरकीपैड़ी क्षेत्र में दैनिक सफाई और कूड़ा उठने का दावा करते हैं, लेकिन अपर बाजार में निगम के दावों की पोल खुल रही है। अपर बाजार में चारों तरफ कूड़े के ढेर लगे हैं। सफाई कर्मचारी कूड़ा तो एकत्र कर रहे हैं। लेकिन केआरएल के कर्मचारी बाजार से कूड़ा नहीं उठा रहे हैं। सुबह से शाम तक सड़क पर कूड़ा सड़ता रहता है। सड़क पर बिखरे कूड़े और सड़न के कारण यात्रियों को बाजार से नाक पर रुमाल रखकर गुजरना पड़ता है। व्यापारी संजीव नैयर, संजय बंसल, राजेश पुरी, रितेष अग्रवाल, डॉ. नीरज सिंघल, मोहन उपाध्याय ने बताया कि कई बार वे निगम के अधिकारियों को कूड़ा न उठने की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद अब तक नियमित कूड़ा उठाने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें