ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारभटवाड़ी की समस्याओं का समाधान करने की मांग

भटवाड़ी की समस्याओं का समाधान करने की मांग

उत्तरकाशी, संवाददाता। भटवाड़ी की विभिन्न समस्याओं को लेकर ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने...

भटवाड़ी की समस्याओं का समाधान करने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीThu, 12 May 2022 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

भटवाड़ी की विभिन्न समस्याओं को लेकर ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने डीएम अभिषेक रूहेला से मुलाकात की। उन्होंने डीएम को भटवाड़ी में पार्किंग और खराब सड़कों के बारे में अवगत कराया और जरूरी स्तर पर निराकरण की मांग रखी।

भटवाड़ी प्रमुख विनीता रावत ने डीएम से मुलाकात कर कहा कि लंबे समय से नाल्ड कठूड़ के स्याबा गांव में अवशेष मोटर मार्ग का कार्य बंद पड़ा है। जिसको जल्द शुरू करवाया जाए। इस मार्ग के बंद रहने से गांव के बुजुर्गों व गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रमुख ने गंगोत्री धाम के प्रथम पड़ाव स्थल चडेथी में आपदा से ध्वस्त बस अड्डा का निर्माण पूरा करने, पार्किंग जैसी समस्या से भी निजात दिलाने की मांग रखी। वहीं पर्यटन गांव रैथल में जिन युवाओं ने स्वरोजगार के लिए एनआईएम से ट्रेनिंग ली है उनको स्वरोजगार संबंधी आवश्यक सामग्री के लिए पर्यटन मद से सहायता दिलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ऋण लेकर शिक्षित बेरोजगार होमस्टे से अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकते हैं। प्रशासन ऐसे युवाओं की मदद करे। डीएम अभिषेक रूहेला ने प्रमुख की सभी मांगों पर जरूरी कार्यवाही का आश्वासन दिया। मौके पर भाजपा नेता जगमोहन रावत भी थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें