ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारकनखल में चोरी करने वाले चार गिरफ्तार

कनखल में चोरी करने वाले चार गिरफ्तार

हरिद्वार में अमेजॉन स्टोर में चोरी करने वाले चार और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 51 हजार की नगदी बरामद हुई है। चोरी के बाद चारों आरोपी फरार थे। गिरफ्तार आरोपियों में...

कनखल  में चोरी करने वाले चार गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 03 Feb 2020 06:29 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार में अमेजॉन स्टोर में चोरी करने वाले चार और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 51 हजार की नगदी बरामद हुई है। चोरी के बाद चारों आरोपी फरार थे। गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी चोरी के मास्टरमाइंड डिलीवरी ब्वॉय का भाई है। बीते 26 जनवरी की रात कनखल ब्रिज विहार स्थित अमेजन स्टोर में चारों ने ताला काटकर 12 लाख की नगदी चोरी की थी। पुलिस ने अगले ही दिन मामले का खुलासा करते हुए सुभाषनगर ज्वालापुर निवासी एक युवक समीर शेख पुत्र इरशाद को गिरफ्तार किया था। समीर अमेजन स्टोर में ही काम करता था और स्टोर में लाखों का कैश होने की जानकारी भी समीर को थी। मास्टरमाइंड के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। सोमवार को पुलिस ने अलकनंदा तिराहे के पास से फरार चल रहे चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसओ विकास भारद्वाज ने बताया कि आरोपी शहबाज पुत्र इरशाद निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर, अमजद पुत्र मुबारिक निवासी बछराऊ, अमरोहा, मोनू पुत्र रामपाल निवासी ग्राम बाजुपुर नजीबाबाद और विकास पुत्र तेजवीर निवासी ठाठ जट सिवारा बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी में शामिल इरशाद पहले गिरफ्तार हो चुके समीर का भाई है। आरोपी शहबाज के पास से 18 हजार, अजमद के पास से 15 हजार, मोनू के पास से सात हजार और विकास के पास से 11 हजार रुपये बरामद किए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें