ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारजिला अस्पताल के चार चिकित्सक रहे छुट्टी पर, मरीज परेशान

जिला अस्पताल के चार चिकित्सक रहे छुट्टी पर, मरीज परेशान

जिला अस्पताल के एक मेडिकल अफसर समेत चार डाक्टर सोमवार को छुट्टी पर रहे। डाक्टरों के छुट्टी पर जाने के कारण कई मरीजों को घंटों इंतजार के बाद भी इलाज नहीं मिल...

जिला अस्पताल के चार चिकित्सक रहे छुट्टी पर, मरीज परेशान
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारMon, 29 Oct 2018 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला अस्पताल के एक मेडिकल अफसर समेत चार डाक्टर सोमवार को छुट्टी पर रहे। डाक्टरों के छुट्टी पर जाने के कारण कई मरीजों को घंटों इंतजार के बाद भी इलाज नहीं मिल पाया। वहीं, गंभीर मरीजों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ा।बीते एक सप्ताह से जिला अस्पताल के कई विशेषज्ञ चिकित्सकों के छुट्टी पर होने के चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिकांत छुट्टी पर रहे। वहीं छुट्टी के बाद हाल में ही अस्पताल लौटे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवम पाठक को भी किसी जरूरी कार्य के चलते निदेशालय जाना पड़ा। कान-नाक-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. दीप्ति अग्रवाल भी डेंगू की चपेट में आने के कारण मेडिकल अवकाश पर हैं और वरिष्ठ मेडिकल अफसर एके पालीवाल भी स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते सोमवार को अस्पताल नहीं आए। वहीं अस्पताल प्रशासन ने मरीजों के इलाज के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है। इस कारण मरीज इलाज के लिए अस्पताल में भटकते रहे। कई मरीजों ने सुबह पर्चा बनाकर करीब 12 बजे तक चिकित्सकों का इंतजार किया। जब अस्पताल के स्टॉफ ने मरीजों को बताया कि चिकित्सक छुट्टी पर है तो मरीज निराश लौट गए। अस्पताल में अर्चना ने बताया कि वह अपने तीन वर्षीय बेटे को पेट दर्द की समस्या के चलते बाल राग विशेषज्ञ को दिखाने आई थीं। पर अस्पताल आकर पता चला कि चिकित्सक छुट्टी पर हैं। मोहित ने बताया कि कान में असहनीय दर्द के कारण वह ईएनटी विशेषज्ञ के पास आए थे, पर दो घंटे के इंतजार के बाद पता चला कि चिकित्सक लंबी छुट्टी पर गए हैं। चेंबर के बाहर घंटों इंतजार करते रहे चिकित्सककान-नाक-गला रोग विशेषज्ञ के चेंबर के बाहर चिकित्सक के मेडिकल अवकाश पर जाने की सूचना चस्पा न होने के कारण मरीज चैंबर के बाहर इंतजार करते रहे। जब मरीजों ने स्टॉफ से पूछा तो उनको पता चला कि चिकित्सक छुट्टी पर हैं। जब इस बात की जानकारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक आरती ढ़ौंडियाल को मिली तो उन्होंने कर्मचारियों को तत्काल चेंबर के बाह सूचना चस्पा करने के निर्देश दिए।ईएनटी विशेषज्ञ स्वास्थ्य कारणों के चलते मेडिकल अवकाश पर हैं। हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ और सीनियर मेडिकल अफसर मंगलवार से अस्पताल में उपलब्ध हो जाएंगे।डॉ. आरती ढौंडियाल, पीएमएस, जिला अस्पताल, हरिद्वारजिला अस्पताल के चिकित्सक को लगा डेंगू का डंकहरिद्वार। जिला अस्पताल की चिकित्सक भी डेंगू की चपेट में आ गई हैं। जिला अस्पताल में तैनात कान-नाक-गला विशेषज्ञ डॉ. दीप्ति अग्रवाल में डेंगू के संक्रमण की पुष्टि हुई। बीते हफ्ते चिकित्सक ने बुखार के बाद अपनी एलाइजा जांच कराई थी। जिसके बाद संक्रमण की पुष्टि हुई। फिलहाल मेडिकल अवकाश लेने के बाद चिकित्सक अपना इलाज दिल्ली में करा रही हैं। डेंगू के चार नए मरीज भर्तीसोमवार को जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में डेंगू के चार मरीज भर्ती कराए गए। मरीजों की एलाइजा जांच के बाद डेंगू के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इससे पहले अस्पताल में भर्ती डेंगू के दो मरीजों को सोमवार को ही छुट्टी दे दी गई थी। अब तक जिले में 226 मरीजों में डेंगू के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से केवल छह ही मरीज इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे हैं। जबकि प्राइवेट अस्पतालों में बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। डेंगू के 19 नए केस हुए रिपोर्टजिला मलेरिया अधिकारी डॉ. गुरुनाम सिंह ने जरनकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग के पास डेंगू के 19 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। हरिद्वार के खड़खड़ी , शिवालिक नगर, ब्रह्मपुरी, जगजीतपुर, भूपतवाला, मध्य हरिद्वार में डेंगू का एक-एक मरीज मिला है। वहीं ज्वालापुर में दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। रुड़की में डेंगू के चार, पनियाला में तीन और सलियर, ननहेड़ा, मोहनपुर, सनहरा में डेंगू का एक-एक मरीज मिला है। इसके बाद डेंगू संदग्धि मरीजों की संख्या 796 हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें