ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारपार्श्वनाथ मंदिर में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस

पार्श्वनाथ मंदिर में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस

पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में रविवार को 33वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। आचार्य पंडित पंकज जैन द्वारा शांतिधारा और पूजा प्रक्षालन के बाद माता पदमावती को चोला चढ़ाया गया। इसके बाद भक्तांबर...

पार्श्वनाथ मंदिर में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 13 May 2018 10:46 PM
ऐप पर पढ़ें

पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में रविवार को 33वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। आचार्य पंडित पंकज जैन द्वारा शांतिधारा और पूजा प्रक्षालन के बाद माता पदमावती को चोला चढ़ाया गया। इसके बाद भक्तांबर स्त्रोत की पूजा के बाद 48 दीपकों के साथ महाआरती की गई।

पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर ज्वालापुर में स्थापना दिवस अवसर आचार्य पण्डित पंकज जैन शास्त्री ने भाक्तांबर स्तोत्र की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह 48 छंदो का चमत्कारी काव्य 11वीं सदी में आचार्य मानतुंगाचार्य द्वारा रचा गया था। इस काव्य में लिखे ऋद्धि मंत्र की अराधना से समस्त रोग नष्ट हो जाते है। सांसारिक सुख समृद्धि को प्राप्त करने के साथ-साथ मोक्ष लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए श्रद्धालुओं को नियमित रूप से काव्य का पाठ करना चाहिए। दिल्ली निवासी अनिल कुमार जैन द्वारा भेंट की गई मूर्ति की पूर्ण विधान के साथ मंदिर में स्थापना की गई। कार्यक्रम में सुरेंद्र कुमार जैन, पवन जैन, अनिल जैन, पीयूष जैन, सुशील जैन, तरूण जैन, अतुल, अमित, अंकुर, गजेंद्र जैन, विमल जैन, राजकुमार जैन, दीप्ति, शेफाली, आयुषी, प्रेमलता जैन,राखी जैन, किरण जैन, मशु जैन आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें