चालीस किलों गोमांस मिला केस दर्ज
बहादराबाद। चौकी शांतरशाह पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में गोमांस...

चौकी शांतरशाह पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में गोमांस पकड़ा है। मौके से पति-पत्नी समेत तीन लोग मकान की छत से कूदकर भाग निकले। पुलिस ने गोकसी अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज आरोपितों की गिरफ्तारी में दबिश दी है, लेकिन वे हाथ नहीं आए। शुक्रवार दोपहर चौकी शांतरशाह पुलिस को सूचना मिली कि मरगुबपुर के एक घर में गोकसी हो रही है। पुलिस ने घेराबंदी कर घर पर छापामारा लेकिन पति-पत्नी और उनकी बेटी घर की छत से कूदकर भाग निकले। पुलिस ने उनका पीछा किया। लेकिन वह हाथ नहीं आए। मौके से पुलिस को चालीस किलों गोमांस मिला है। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि परवश, बिलकिस पत्नी परवश और बेटी के खिलाफमुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। लेकिन आरोपी घर से फरार है।