पूर्व विधायक अंबरीष कुमार ने गन्ना भुगतान को लेकर उत्तराखंड किसान मोर्चा के आन्दोलन को समर्थन दिया। उन्होंनें कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की शक्ति को कम आंकने का प्रयास बंद करे और तत्काल किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान करे।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों से देश का किसान कठिनाईयों के दौर से गुजर रहा है। किसानों को न तो फसलों का लाभकारी मूल्य मिल रहा है और न ही समय पर नकदी फसलों का भुगतान हो पा रहा है। देश और प्रदेश की सरकारें किसानों की बेबसी और लाचारी से बेपरवाह हैं।
अगली स्टोरी