ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारकांवड़ बाजार में खुले में बिक रहे हैं खाद्य पदार्थ

कांवड़ बाजार में खुले में बिक रहे हैं खाद्य पदार्थ

कांवड़ बाजार में खुले में बिक रहे हैं खाद्य पदार्थगई दुकानों में खुले में रखे खाद्य पदार्थो को बेचा जा रहा है। वहीं ढाबों में रेट लिस्ट न लगने से कांवड़ियों से खाने के...

कांवड़ बाजार में खुले में बिक रहे हैं खाद्य पदार्थ
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 29 Jul 2018 05:57 PM
ऐप पर पढ़ें

होटलों-ढाबों में बिक रहे खुले में रखे खाद्य पदार्थ, रेट लिस्ट भी नहीं लगीहरिद्वार। हमारे संवाददातापंतद्वीप कांवड़ बाजार में कांवड़ियों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग के निर्देश के बाद भी कांवड़ बाजार में लगाई गई दुकानों में खुले में रखे खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे हैं। वहीं ढाबों पर रेट लिस्ट न लगने से कांवड़ियों से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। पंतद्वीप कांवड़ बाजार में खाने के साथ कांवड़ियों को बीमारी भी बांटी जा ही है। कांवड़ बाजार में सजे ढाबों और ठेलियों पर खुले में रखे खाद्य पदार्थ कांवड़ियों को परोसे जा रहे हैं। खुले में रखे सामान पर मक्खियां बैठ रही हैं। ऐसे में दूषित खाना खाने से भोले के भक्तों को डायरिया और फूड प्वाइजनिंग जैसे रोग हो सकते हैं। वहीं कांवड़ बाजार में लगे कई ढाबों और ठेलियों पर रेट लिस्ट नहीं लगाई गई हैं। इसलिए होटलों और ढाबों में भोजन के दामों में काफी अतंर हैं। गौरतलब है कि खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से सभी हाटलों, ढाबों और ठेलियों पर खाने के सामान को ढक कर रखने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी दीपक रावत ने कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग को कांवड़ यात्रा के दौरान होटलों, ढाबों और ठेलियों पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों के सैंपलिंग के आदेश दिए थे। वहीं खाद्य पूर्ति विभाग के निर्देश जारी करने के बाद भी अब तक कांवड़ बाजार में कई ढाबों और ठेलियों में रेट लिस्ट नहीं लगाई गई है। राजदीप, मोहित, अमृत, करमजीत आदि कांवड़ियों ने बताया कि कांवड़ बाजार में सभी खाने के सामान खुले में रखे हैं। मजबूरी में खुले में रखा भोजन खाना पड़ रहा है। दुकानों में खाने के दाम में भी अलग-अलग है। कहीं ढाबों में खाना 30 तो कहीं 40 तो कुछ जगह 50 रुपये में मिल रहा है। वर्जनकांवड़ बाजार का निरीक्षण कर खुले में सामान बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। खाद्य पदार्थों के सैंपल भी भरे जाएंगे। - राजेंद्र पाल सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, हरिद्वार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें