ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारमिठाइयों की दुकान पर फूड लाइसेंस डिस्प्ले करना जरूरी

मिठाइयों की दुकान पर फूड लाइसेंस डिस्प्ले करना जरूरी

हरिद्वार l डॉ. प्रविंद्र कुमार त्योहारी सीजन में खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी को रोकने हरिद्वार l डॉ. प्रविंद्र कुमार त्योहारी सीजन में खाद्य...

मिठाइयों की दुकान पर फूड लाइसेंस डिस्प्ले करना जरूरी
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारFri, 22 Oct 2021 11:40 AM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार l डॉ. प्रविंद्र कुमार

त्योहारी सीजन में खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावट खोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके तहत खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिठाइयों की दुकानों के साथ ही अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानों पर फूड लाइसेंस डिस्प्ले करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

साथ ही खाद्य पदार्थों में गड़बड़ी की शिकायत के लिए डिस्प्ले पर खाद्य सुरक्षा विभाग का टोल फ्री नंबर भी उपलब्ध कराया जाएगा। हरिद्वार जनपद में लगातार खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी के मामले सामने आ रहे हैं। जिसे लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग सतर्क हो गया है। खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग टीमें शुक्रवार से विशेष जांच अभियान शुरू करने जा रही है। जिसके तहत जनपद से लगने वाले बाहरी जिलों के बॉर्डर पर खाद्य पदार्थों की चेकिंग और सैंपलिंग भी की जाएगी। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएस पाल ने बताया कि विशेष अभियान आज से शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही मिठाइयों की दुकान के साथ ही अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानों पर फूड लाइसेंस डिस्प्ले करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराया जाएगा। जिस पर खाद्य पदार्थों के संबंध में कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा सकेगा। इसे लेकर कारोबारियों और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा हैं।

मिठाइयां खरीदते समय बरतें जरुरी सावधानियां

प्रमुख रूप से त्योहारी सीजन में मोटा मुनाफा कमाने के लालच में कुछ मिलावट खोर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी पूर्वक खाद्य पदार्थों की खरीदारी करनी चाहिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएस पाल ने बताया कि दूध से बनी ताजी मिठाई ही लेनी चाहिए। पहले दुकानदार से पता कर लेना चाहिए कि मिठाई बासी तो नहीं है। यदि कोई दुकानदार इसकी जानकारी देने से इनकार करता है तो उसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग के से की जा सकती है। दुकानों पर फूड लाइसेंस के संबंध में ग्रहकों को जानकारी लेनी चाहिए

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें