ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वार हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर गड्डों को भरने का काम शुरू

हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर गड्डों को भरने का काम शुरू

हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे बनने के बाद से जानलेवा साबित हो रहा है। देखरेख के अभाव में मार्ग में बड़े-बड़े गड्डे हो गए हैं। बीते सोमवार को गड्ढों के कारण ही पिता-पुत्र की जान चली गई। बीते तीन माह में इस...

हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे बनने के बाद से जानलेवा साबित हो रहा है। देखरेख के अभाव में मार्ग में बड़े-बड़े गड्डे हो गए हैं। बीते सोमवार को गड्ढों के कारण ही पिता-पुत्र की जान चली गई। बीते तीन माह...
1/ 2हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे बनने के बाद से जानलेवा साबित हो रहा है। देखरेख के अभाव में मार्ग में बड़े-बड़े गड्डे हो गए हैं। बीते सोमवार को गड्ढों के कारण ही पिता-पुत्र की जान चली गई। बीते तीन माह...
हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे बनने के बाद से जानलेवा साबित हो रहा है। देखरेख के अभाव में मार्ग में बड़े-बड़े गड्डे हो गए हैं। बीते सोमवार को गड्ढों के कारण ही पिता-पुत्र की जान चली गई। बीते तीन माह...
2/ 2हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे बनने के बाद से जानलेवा साबित हो रहा है। देखरेख के अभाव में मार्ग में बड़े-बड़े गड्डे हो गए हैं। बीते सोमवार को गड्ढों के कारण ही पिता-पुत्र की जान चली गई। बीते तीन माह...
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारTue, 21 Nov 2017 10:58 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे बनने के बाद से जानलेवा साबित हो रहा है। देखरेख के अभाव में मार्ग में बड़े-बड़े गड्डे हो गए हैं। बीते सोमवार को गड्ढों के कारण ही पिता-पुत्र की जान चली गई। बीते तीन माह में इस मार्ग ने 12 से अधिक लोगों की जान ले ली। मंगलवार को मार्ग की मरम्मत के नाम पर मिट्टी से गड्ढों को भरने का काम शुरू किया गया। उधर, सड़क हादसे में मारे गए पिता-पुत्र के शव को लेकर परिजन गाजीवाला पहुंचे, जहां पिता हरीशपाल का अंतिम संस्कार किया गया, जबकि छोटे मृतक बेटे को दफानाया गया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। टूटी सड़क के कारण बीते सोमवार को गाजीवाली के एक ही परिवार के 3 सदस्य हाईवे के इन गड्ढों के कारण बस की चपेट में आ गए थे। पिता पुत्र की मौत के बाद एक बेटे की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बीते सोमवार को ही हिन्दुस्तान ने हाईवे के गड्ढों के साथ ही संवेदनशील स्थानों को लेकर सचित्र खबर को प्रकाशित किया था। विभाग सड़क की मरम्मत के नाम पर 5 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने की बात कर रहा है। स्थानीय ग्राम प्रधान राजेश, कांगड़ी, ग्राम प्रधान श्यामपुर शकुंतला चौहान, अनिता पाल, सोना देवी, विमला देवी, होरा सिंह, अनिल चौहान ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद भी हाईवे में गड्ढे मिट्टी के भरे जा रहे है। ग्रामीणों ने हाईवे की मरम्मत कराने की मांग की है। एनएच के परियोजना निदेशक नरेंद्र सिंह का कहना है कि हाईवे की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया है। अगले चार दिनों में हरिद्वार से 35 किलोमीटर तक हाईवे को गड्ढामुक्त कर दिया जाएगा।

विधायक को झेलना पड़ा ग्रामीणों का गुस्सा

पीड़ित परिवार की दुख की घड़ी में शामिल होने पहुंचे स्थानीय विधायक को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ गया। ग्रामीण हाईवे के गड्ढों को लेकर विधायक से भी शिकायत कर चुके थे, लेकिन कोई कार्यवाही न होने से ग्रामीण नाराज दिखे। जिस पर विधायक यतीश्वरानंद ने मौके से ही एनएच अधिकारियों को फोन पर खरी-खोटी सुना दी। कहा कि कार्यप्रणाली न सुधरी तो दुर्घटनाओं को लेकर पुलिस में मामला दर्ज करा दिया जाएगा। विधायक यतीश्वरानन्द ने कहा है कि पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से भी मदद दिलाई जाएगी।

चालक को जेल भेजा

थानाध्यक्ष श्यामपुर प्रदीप मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार बस चालक इंद्रजीत कुमार उर्फ रवि पुत्र सुभाष निवासी मोड़ापट्टी मुरादाबाद को जेल भेज दिया गया है। आरोपी चालक का कहना है कि हादसे के दौरान सामने से दो बाइक आ रही थी। सड़क में इतना बड़ा गड्डा था कि उसे बचाने के चक्कर में एक बाइक से बस टकरा गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें