रेलवे दफ्तरों में एक क्लिक पर मिलेगी फाइल
कोरोना काल में सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे ने ई-क्योस्क स्थापित कर कार्यालयों को ऑनलाइन करने की तैयारी की है। इससे अब दफ्तर से दफ्तर बाबू फाइल लेकर चक्कर नहीं काटेंगे। इससे जहां समय की बचत होगी, वहीं...

कोरोना काल में सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे ने ई-क्योस्क स्थापित कर कार्यालयों को ऑनलाइन करने की तैयारी की है। इससे अब दफ्तर से दफ्तर बाबू फाइल लेकर चक्कर नहीं काटेंगे। इससे जहां समय की बचत होगी, वहीं कम समय में काम हो जाएगा। हरिद्वार में भी जल्दी ये सुविधा शुरू होने वाली है। अब रेलवे स्टेशन से संबंधित स्टेशन पर फाइल लेकर जाना बीते दिनों की बात हो जाएगी। रेल अधिकारी मैनुअल फाइल की व्यवस्था बंद कर देगा। अपने दफ्तर में ही बैठकर बाबू एक क्लिक पर अधिकारी को फाइल ट्रांसफर करेंगे। कुछ ही देर में फाइल संबंधित बाबू व अधिकारी के डेस्कटॉप पर आ जाएगी। कोरोना काल में शुरू होने वाली इस व्यवस्था से अधिकारी और बाबू फाइल पर ही ऑनलाइन काम कर सकेंगे। उधर, हरिद्वार स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि इस संबंध में उच्च स्तर से ऐसा कोई आदेश अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। जल्द ही यहां भी ये व्यवस्था शुरू होने की उम्मीद है।
