ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारहरिद्वार में जुटे देशभर के किसान

हरिद्वार में जुटे देशभर के किसान

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गुट का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर रविवार को हरिद्वार में शुरू हो गया। देशभर से किसान धर्मनगरी पहुंच गए...

हरिद्वार में जुटे देशभर के किसान
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 16 Jun 2019 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गुट का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर रविवार को हरिद्वार में शुरू हो गया। देशभर से किसान धर्मनगरी पहुंच गए हैं। यहां तीन दिवसीय चिंतन शिविर में किसान नेता आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे। मंगलवार को आंदोलन की तारिखों को भी जारी किया जाएगा। देशभर से हरिद्वार पहुंचे किसानों ने लालकोठी और वीआइपी घाट पर कब्जा जमा लिया है। लालकोठी पर चल रहे किसानों के शिविर में छह माह के कार्यों की समीक्षा और आगे की रणनीति बनाई जा रही है। शिविर में उत्तराखंड के साथ-साथ राजस्थान, हरियाणा, उप्र, पंजाब, मध्य प्रदेश और दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों से भी किसान पहुंचे हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंचे किसानों ने वीआइपी घाट और सिंचाई विभाग की सरकारी लालकोठी पर कब्जा जमा लिया। तीन दिवसीय शिविर में किसानों के मुद्दों पर विचार विमर्श किया जा रहा है। किसान नेताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी गन्ना किसानों को 15 दिन में गन्ना भुगतान और ब्याज नहीं मिल पा रहा है। भूमि अधिग्रहण में जगह-जगह सरकार एवं प्राधिकरणों द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। किसानों को फसलों का लाभकारी मूल्य नहीं मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशुओं और गोवंशों द्वारा किसानों की फसलों को उजाड़ा जा रहा है। इसके अलावा भी कई मुद्दों पर आंदोलन करने को लेकर चिंतन चल रहा है। शिविर के पहले दिन यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि देश और प्रदेश की कोई भी सरकार किसानों की समस्याओं का हल करने के लिए तैयार नहीं है। न तो किसानों के गन्ने का भुगतान दिलाया जा रहा है और न ही किसानों को कर्ज के बोझ से मुक्त किया जा रहा है। गढ़वाल मंडल प्रभारी संजय चौधरी ने कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाएं कागजों पर ही चल रही हैं। इस मौके पर भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव राजपाल शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम सिंह, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष चौधरी राजबीर सिंह, विजय कुमार शास्त्री, मांगेराम, आशीष वर्मा, सुमित भारद्वाज, रोहित चौधरी, अभिषेक शर्मा, पुष्पेंद्र कश्यप, तनुज शर्मा आदि मौजूद रहे।12 करोड़ का भुगतानभाकियू के राष्ट्रीय चितन शिविर के शुरू होते ही शुगर मिल लिब्बरहेड़ी की ओर से 12 करोड़ 50 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया। इसकी सूचना लेकर प्रभारी सहायक गन्ना अधिकारी दिग्विजय सिंह लालकोठी पहुंचे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें