ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारबैंक में फर्जी खाता खुलवा, पति ने हड़पे लाखों रुपये

बैंक में फर्जी खाता खुलवा, पति ने हड़पे लाखों रुपये

: पहले पति ने लिया पॉलिसी पर लोन, ज्वालापुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा लापुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा हरिद्वार। हमारे संवाददाता बैंक में फर्जी खाता खोलवाकर एक पति ने अपनी पत्नी की पॉलिसी में लोन...

बैंक में फर्जी खाता खुलवा, पति ने हड़पे लाखों रुपये
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 09 Feb 2020 05:44 PM
ऐप पर पढ़ें

बैंक में फर्जी खाता खुलवाकर एक पति ने अपनी पत्नी की पॉलिसी पर लोन लेकर धोखाधड़ी की। पत्नी की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने लाखों रुपये का लोन लिया हुआ है। पुलिस के मुताबिक सविता नवानी पुत्री किरत सिंह पंवार निवासी शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार ने शिकायत देकर बताया कि उसके पति सुनील कुमार नवानी ने फर्जी हस्ताक्षर कर अपना और उसका कॉपरेशन बैंक निकट जमुना पैलेस में खाता खुलासा। आरोप है कि यह खाता फर्जी हस्ताक्षर कर खोला था। इसी खाते के सहारे आरोपी पति ने महिला की 11 जीवन बीमा पॉलिसी पर लोन ले लिया। आरोप है कि लोन के पैसे खाते में आए और आरोपी पति ने वो पैसे हड़प लिए, जबकि महिला ने किसी भी तरह का कोई लोन नहीं लिया। महिला को इसका पता तब चला जब वह जीवन बीमा निगम में पहुंची। महिला ने बीते 21 जनवरी को पुलिस में शिकायत की और जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति सुनील कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। महिला ने बीमा निगम के अलावा बैंक के कर्मचारियों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें