ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारधर्मांतरण पर कड़ी नाराजगी जताई

धर्मांतरण पर कड़ी नाराजगी जताई

आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी ने मंगलवार को बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े पहुंचकर पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना...

धर्मांतरण पर कड़ी नाराजगी जताई
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारTue, 22 Jun 2021 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी ने मंगलवार को बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े पहुंचकर पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान वैष्णव संतों के साथ बैठक करते हुए कैलाशानंद ने हिंदुओं के जबरन धर्मांतरण कराने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कहा कि देश में धर्मांतरण के खिलाफ पहले से कानून मौजूद है और जो लोग भी इसमें लिप्त पाए गए हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास ने कहा है कि देश में रहने वाले धर्म गुरुओं को भी ऐसे लोगों को धर्म परिवर्तन कराने से रोकना चाहिए। प्रलोभन देकर या फिर जबरन किसी का धर्म परिवर्तन कराना उचित नहीं है। इस दौरान महंत रामजी दास, महंत रघुवीर दास, महंत बिहारी शरण, संत सेवक दास, महंत गोविंद दास, महंत रामदास, महंत हितेश दास आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें