ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारपूर्व सैनिक संगठन ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

पूर्व सैनिक संगठन ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

देवभूमि पूर्व सैनिक संगठन की ओर से सातवा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। संगठन ने वीर नारियों और दूसरे युद्ध के सैनानियों को सम्मानित...

पूर्व सैनिक संगठन ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 21 Apr 2019 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

देवभूमि पूर्व सैनिक संगठन की ओर से सातवा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। संगठन ने वीर नारियों और दूसरे युद्ध के सैनानियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बच्चों सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। रविवार को नगर नगर टाउन हॉल में देवभूमि पूर्व सैनिक संगठन की ओर से आयोजित स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडेट आमोद कुमार चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वक्ताओं ने संगठन के सात सालों के किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष दिनेश चंद्र सकलानी गैर राजनीतिक संगठन भी समाज हित में उपयोगी होते हैं। उपाध्यक्ष मुकेश कुमार चंदोलिया ने कहा कि उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं के लिए संगठन कार्य करता आ रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे सभी पूर्व सैनिकों और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। महामंत्री ऋतुराज चौहान ने देवभूमि संगठन की ओर से किए गए कार्यों और भविष्य की योजनाओं के बारें में अवगत कराया। इसके बाद वीर नारियों और द्वितीय युद्ध के सैनानियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ. विशाल गर्ग, राजकुमार शर्मा, कर्नल हरिशंकर शर्मा, मेजर विकास सहगल, पीके बक्शी, बीडी बहुगुणा, मधुसूदन आर्य, योगेंद्र पुरोहित, हंस प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह रावत, बीएस शर्मा, तरुण कुमार, प्रकाश भट्ट, गोपी चंद्र, सोम प्रकाश शर्मा, मनोज भट्ट, वेद प्रकाश पांडेय, भीम बहादुर, सुलेखचंद्र, ओम प्रकाश थापा, जितेंद्र असवाल, देवेंद्र थापा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें