भिक्षा नहीं शिक्षा मुहिम में जुड़ते हुए सोमवार शाम को सिडकुल इंडस्ट्री एसोसिएशन हरिद्वार के पदाधिकारियों के द्वारा आईजी कुम्भ मेला से उनके मेला नियंत्रण भवन स्थित कार्यालय में भेंट की गई। इस दौरान 148 भिक्षुकों के लिये गर्म वस्त्र बांटने के लिए दिए गए। गर्म वस्त्रों में एक जोड़ी गर्म हुड-लोवर और एक जोड़ी इनर थर्मल वियर शामिल हैं।
बीते दिनों आईजी मेला संजय गुंज्याल द्वारा 103 भिक्षुकों को भिक्षुक गृह लाया गया। आईजी कुम्भ के आह्वान पर कई भिक्षुकों ने भिक्षावर्ति छोड़कर सम्मानजनक जीवन जीने की इच्छा व्यक्त की। जिस पर मेला पुलिस ने भिक्षुकों ने संविदा पर ड्यूटी करने का निर्णय लिया था। सोमवार को भिक्षुकों के लिए उद्यमियों ने गर्म कपड़े सौंपे। इस मौके पर एसएसपी कुंभ मेला जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी, उद्यमी हरेंद्र गर्ग, मनमोहन जैन, जगदीश लाल पाहवा, एमएल आहूजा, एसपीएस गौतम, गौरव भसीन, अजीत सक्सेना, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।