ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारचार लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज

चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज

सामान के पैसे देने को लेकर हुई बहस के बाद विवाद हुआ था। गांव भक्तोवाली निवासी रविंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर...

चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 14 Apr 2022 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

दुकानदार ने चार युवकों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। सामान के पैसे देने को लेकर हुई बहस के बाद विवाद हुआ था।

गांव भक्तोवाली निवासी रविंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 11 अप्रैल को शाम के समय वह अमर जवान चौक के समीप अपनी दुकान पर बैठा था। तभी सफेद रंग की कार में चार युवक दुकान पर पहुंचे और सिगरेट खरीदी। सिगरेट की जो कीमत बनी उसके पैसे मांगने पर युवकों ने बहस करने के बाद फोन पे से पैसे भुगतान करने को कहा। दो बार फोन पर बारकोड स्कैन करने के बाद भुगतान हुआ तो उसके बाद फिर युवकों ने बहस करनी शुरू कर दी और बिना किसी बात के मारपीट भी शुरू कर दी। दुकान पर मौजूद उसके पुत्र ने पुलिस को फोन करना चाहा तो उसके साथ भी गाली गलौच व मारपीट शुरू कर दी। उसका फोन भी तोड़ दिया। बताया कि जिस लड़के द्वारा फोन पे किया गया वह लड़का अर्जुन निवासी मानकपुर है तथा तीन अन्य की उनको जानकारी नहीं है। आसपास के लोग इकट्ठा होने पर युवक जान से मारने की धमकी देते हुए निकल गए। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर एक नामजद अर्जुन निवासी मानकपुर आदमपुर तथा तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें