ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारबीएचईएल के स्कूल को बंद नहीं होने दिया जाएगा: निशंक

बीएचईएल के स्कूल को बंद नहीं होने दिया जाएगा: निशंक

: शिक्षकों की समस्याओं के समाधान कराने का आश्वासन दिया संबोधित करते हुई कही। भेल के सेक्टर एक में ईएमबी के शिक्षक और कर्मचारियों की शाम बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि सांसद डॉ. रमेश...

बीएचईएल के स्कूल को बंद नहीं होने दिया जाएगा: निशंक
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारSun, 29 Jul 2018 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि बीएचईएल के ईएमबी के शिक्षकों के साथ किसी भी तरह से अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और न ही उनका रोजगार किसी को छीनने दिया जाएगा। शिक्षक राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनकी नौकरी पर कोई संकट नहीं आने दिया जाएगा। यह बात उन्होंने बीएचईएल सेक्टर वन के सामुदायिक केंद्र में भेल के शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुई कही। भेल के सेक्टर एक में ईएमबी के शिक्षक और कर्मचारियों की शाम बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान किए जाने का आश्वासन दिया। निशंक ने कहा कि भारत सरकार वे उद्योग मंत्री और मानव संसाधहन विकास मंत्री से बातचीत कर उनकी समस्या का निदान कराएंगे। उन्होंने कहा कि भेल मैनेजमेंट को शिक्षकों की समस्याओं पर संवेदना पूर्वक विचार करना चाहिए और उसका समाधान निकालना चाहिए।बीएचएल रानीपुर के विधायक आदेश चौहान ने कहा कि भाजपा शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ खड़ी है और उनके हितों पर किसी भी तरह से चोट नहीं आने देगी। चौहान ने कहा कि बीएचईएल के स्कूल कॉलेज को किसी भी सूरत में बंद नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में ओमप्रकाश जमदग्नि, देवकीनंदन पुरोहित, रीता चमोली प्रभात रमोला, केपी सिंह, सुभाष चन्द्र शर्मा, ब्रजेश शर्मा, सुरेंद्र त्यागी, देवेंद्र थपलियाल, शोभा गुप्ता आरएन उपाध्याय, आचार्य योगेश आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें