Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारElephants Destroy Crops in Bahadarabad Farmers Await Forest Department Action

हाथियों ने रौंदी किसानों की फसल, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

बहादराबाद,संवाददाता । हाथियों ने किसानों की खेत में खड़ी फसल रौंद दी किसानाों ने इसकी शिकायत वन विभाग के अधिकारियों से की है । लेकिन विभाग की ओर से

हाथियों ने रौंदी किसानों की फसल, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारTue, 13 Aug 2024 12:14 PM
हमें फॉलो करें

बहादराबाद, संवाददाता । हाथियों ने किसानों की खेत में खड़ी फसल रौंद दी। किसानों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी लेकिन विभाग की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बहादराबाद ब्लॉक के गांव औरंगाबाद में राजा जी पार्क से निकलकर हाथियों ने किसानों के 250 बीघा जमीन में खड़ी गन्ने और बाजरे की फसल को तहस नहस दिया। किसानों ने क्षेत्र में जाना भी छोड़ दिया है। किसान चरण सिंह चौहान,अनुज सिंह, बाबूराम, चांग,अनिल कुमार, दीपक चौहान, राजवीर सिंह, कुलदीप सिंह, कृष्णचंद, सुमित कुमार, धर्मेंद्र सिंह,, जगदीश चंद्र आदि ने बताया कि पिछले तीन महीने से लगातार हाथी खेतो में आ रहे हैं। 15 दिन बाद खेत में खड़ी फसल पूरी तरह चौपट हो जायेगी। कई बार वन विभाग के अधिकारियों को शिकायत की है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाही नहीं हुई। इससे किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हो जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें