ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड हरिद्वारहाथियों ने धान की फसल उजाड़ी

हाथियों ने धान की फसल उजाड़ी

गैंडीखाता के खदरी और नौरंगाबाद गांव में हाथियों ने उत्पात मचा रखा है। शाम ढलते ही हाथी खेतों में घुसकर धान की फसलों बर्बाद कर रहे...

हाथियों ने धान की फसल उजाड़ी
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारThu, 19 Sep 2019 03:57 PM
ऐप पर पढ़ें

गैंडीखाता के खदरी और नौरंगाबाद गांव में हाथियों ने उत्पात मचा रखा है। शाम ढलते ही हाथी खेतों में घुसकर धान की फसलों बर्बाद कर रहे हैं। सप्ताह भर के अंदर हाथियों ने दर्जन भर किसानों की 20 बीघा से ज्यादा धान की फसल को चौपट कर दिया है।किसान उम्मीद सिंह, सबल सिंह, राजपाल, वीरेंद्र सिंह, राजकुमार,चैत सिंह, खुशाल सिंह, प्यार सिंह, खेम सिंह आदि का कहना है कि खून-पसीना एक कर वे फसलों को तैयार करते हैं, लेकिन हाथी पल भर में फसलों को उजाड़ कर चले जाते हैं। वन क्षेत्राधिकारी चिडि़यापुर मुकेश कुमार का कहना है कि वन क्षेत्र सीमा से सटी पंचायतों में हाथियों का खेतों में आना लगा रहता है। रात के समय गश्त करने को टीम लगाई गई है। जिन किसानों का जंगली जानवरों ने नुकसान किया है। वह मुआवजे के लिए उनके कार्यालय में आवेदन कर दें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें